April 23, 2025
Kushinagar: अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से मासूम बच्ची घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर

महराजगंज। एन0एच 328 मुजुरी पनियरा मार्ग पर आज सुबह टहलने निकली महिला तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई, मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा ले गये, चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Maharajganj: टहलने निकली महिला को रौंद दिया तेज रफ्तार पिकअप ने, इलाज के दौरान मौत

पनियरा पुलिस के अनुसार डिंगुरी गांव निवासी महिला नीलम जायसवाल आज सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे सड़क के किनारे पटरी पर टहल रही थी इसी दौरान मुजुरी बाजार की तरफ तेज रफ्तार आ रही पिकअप की चपेट में आ गई और बुरी तरह से घायल हो गई, जानकारी मिलते ही परिजनों ने पीएचसी पनियरा लेकर गये‌,ं गंभीर हालत देख डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी।

इस सम्बन्ध पनियरा थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया गया है, पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!