कोल्हुई-महाराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसोना सिवान में आज शुक्रवार की सुबह सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली है, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौना सिवान में आज शुक्रवार की सुबह जब लोग टहलने के लिए निकले थे तो एक लाश दिखाई दिया, जिसकी जानकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान शब्बीर निवासी चंदनपुर के रूप में हुई जो पल्लेदारी का काम करता था।