फरेंदा-महाराजगंज। फरेंदा तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार मृत्युंजय राय की आज सुबह आवाज में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिली है, सूचना के बाद पहुंचे जिले के आला अधिकारी व पुलिस विभाग जांच में जुट गई है, आशंका जताई जा रही है कि की मौत हृदयाघात से हुई है।
मिली जानकारी फरेंदा तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार मृत्युंजय राय कि आज सुबह कमरे के सोफे पर मृत पाए गए, मृत्युंजय राय अभी 1 वर्ष पूर्व फरेंदा तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर आए हुए थे उनकी मौत की सूचना पर जिले के आला अधिकारी व पुलिस विभाग मौके पर पहुंची।
एडीएम डॉक्टर पंकज वर्मा ने बताया कि मृत्युंजय राय का 1 वर्ष पूर्व फरेंदा तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर ट्रांसफर हुआ था वह आज सुबह अपने कमरे के सोफे पर मृत पाए गए, शायद कल शाम को ही हृदयाघात से इनकी मृत्यु हो गई थी, मौत की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में गम का माहौल है।