गाजीपुर। जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बीती रात प्रधान पुत्र उसके मौसेरे भाई की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मुहमदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बढ़ई पुर गांव में बुधवार की देर रात चाकू से गोदकर दो मौसेरे भाइयों की हत्या कर दी गई, मृतक में एक प्रधान पुत्र है, वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आज गुरुवार की सुबह घटनास्थल पहुंचे एसपी ने घंटों छानबीन करने के साथ ही परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ भी की, वही परिजनों ने अपने गांव के एक युवक के खिलाफ तक जारी कर दी है, जो फरार चल रहा है।