December 23, 2024
PM Modi आज गोरखपुर में, भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर SSB व पुलिस की नजर

महाराजगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi का आज शुक्रवार को गोरखपुर दौरे को लेकर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, आने जाने वाले की जगह जगह चेकिंग की जा रही है, पुलिस और SSB के जवान चप्पे-चप्पे पर नजर लगाए हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गोरखपुर दौरा है, ऐसे में भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट कर दिया गया है और जगह-जगह एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीमें जांच कर रही है, बॉर्डर पार आने जाने वालों की चेकिंग की जा रही है, एसएसबी और पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर लगाए हुए हैं, डाग स्क्वायड भी लगाई गयी है, इस के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी नजर रखी जा रही है।

इस मामले में पुलिस अधिक्षक डा. कौस्तुभ ने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गोरखपुर आगमन हो रहा है जिसको लेकर भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट कर दिया गया है और पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम नजर रखे हुए हैं इसके साथ ही चेकिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!