Gorakhpur-Narkatiyaganj rail route was taking selfie, youth came in the grip of train, lost his life
पनियहवां-कुशीनगर। गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर छितौनी-बगहा रेलपुल पर सेल्फी के चक्कर में एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक 34 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी, जब कि युवक किसी रिस्तेदारी मे जा रहा था, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार आज गुरूवार की दोपहर जटहा थाना क्षेत्र के ग्राम हिरनही निवासी 34 वर्षीय तसलीम पुत्र यूसूफ बाइक से पनियहवा के रास्ते कहीं रिश्तेदारी में जा रहा था कि इसी बीच छितौनी-बगहा रेलपुल पर अपनी बाइक खड़ी कर रेल ट्रैक पर पहुंचा और खड़ा होकर सेल्फी लेने लगा, इसी दौरान कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में वह आ गया, जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
सूचना मिलते ही खड्डा थानाक्षेत्र के सालिकपुर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच और शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।