सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वित्तीय साक्षरता एंव डिजिटल उपकरणो के उपयोग पर संवेदीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में जिले के CBSE मान्यता प्राप्त सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी, बिशप एकेडमी, मदर मरियम ग्लोबल स्कूल, सेंट जेवियर्स तथा रेजिन स्कूल के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
रिसोर्स पर्सन प्रो0 सताक्षी सिंह ने प्रतिभागियों को वित्तीय साक्षरता की मूल बातें व वर्तमान परिदृश्य में प्रासंगिक डिजिटल उपकरणो के उपयोग की जानकारी दी एंव बुनियादी वित्तीय नियोजन, फिशिंग और साईबर धोखाधडी आदि के शिकार होने से बचने के बारे में जागरूक किया।
प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने बताया कि CBSE के इस पहल से शिक्षकों को अपने भविष्य की बेहतर तरीके से योजना बनाने के लिए अपडेट रहने में मदद मिलेगी प्रशिक्षण मे भाग लेने वाले सभी शिक्षकों को CBSE प्रामाण पत्र प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में बैजु चेरियन प्रधानाचार्य सेंट जोसेफ,चंद्रमणी पांडेय उपप्रधानाचार्य मदर मरियम, संजय सिंह, शिवशंकर शर्मा, अफजल खान, अलोक मिश्रा, इरफान अली, शिव कुमार चौरसिया, शिल्पा ,अमित गुप्ता एंव उमेश यादव आदि उपस्थित थे।