कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी शाहिद लारी को समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है यह मनोनयन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के संस्तुति से अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी द्वारा किया गया है।
पडरौना से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे शाहिद लारी ने अपने मनोनयन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष एवं पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस जिम्मेदारी को मैं पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निर्वहन करुंगा,
पार्टी नेतृत्व के मंशा के अनुरूप संगठन को मजबूत बनाएंगे और प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बना कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे।
इस अवसर पर पार्टी के सांसद, विधायक, एमएलसी, पूर्व मंत्री, जिला अध्यक्ष, पूर्व लोकसभा एवं विधानसभा प्रत्याशी एवं तमाम वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं ने शाहिद लारी को प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।