सोनभद्र। बच्चों को लेकर स्कूल जा रही एक स्कूली मैजिक अचानक पलट गई, मैजिक में कुल 32 बच्चे बैठे हुए थे, जिसमें 15 घायल हो गए, जिसमे दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है वही 17 बच्चों को भी हल्की चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बुद्धि कस्बे में महावीर शिशु मंदिर की स्कूल वैन मैजिक आज शुक्रवार की सुबह हाथीनाला थानाक्षेत्र के मडदरवा गांव से 32 बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकली, मैजिक अभी गांव से बाहर ही निकली थी कि अचानक शॉर्ट सर्किट से स्टेरिंग का वायर जलने लगा और स्टेरिंग लॉक हो गई, इसके बाद बच्चों से भरी मैजिक सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई।
मैजिक गड्ढे पलटने के साथ ही बच्चों की चीख-पुकार मच गई, आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला, वही ग्राम प्रधान में इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी।
इस हादसे में 15 बच्चों को चोट पहुंची है जिसमे दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं बाकी 17 बच्चो को मामूली चोंटे आई जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।