सिसवा बाजार-महराजगंज। आगामी त्योहारों को देखते हुए आज शनिवार की देर शाम सिसवा पुलिस चौकी में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें त्योहार को आपसी सौहार्द पूर्वक मनाने की बात कही गयी।
इस दौरान कोठीभार थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने कहा आगामी दिनों में श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी, चहल्लुम व डोल का त्योहार है ऐसे में सभी को आपसी सौहार्द के साथ त्योहार को मनाना चाहिए, त्योहार किसी भी धर्म का हो वह आपसी भाईचारे का संदेश देता है ऐसे में सभी धर्मों के लोग त्योहार को भाईचारे के साथ मनाये।
पीस कमेटी की बैठक में सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र कुमार के साथ सभासद प्रमोद जायसवाल, हासिम अंसारी, अश्वनी रौनियार, जितेंद्र वर्मा, धर्मनाथ खरवार, मनीष शर्मा, शिब्बू बनारसी, आजाद, राजन विश्वकर्मा सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।