सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पंडालो में रखी गई गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन शोभायात्रा धूमधाम के साथ रविवार को देर शाम निकाली गई, सिसवा नगर में कुल 11 प्रतिमाएं स्थापित की गई थी, शोभायात्रा में हिन्दू कल्याण मंच एवम श्री हनुमान मंदिर समिति के तत्वावधान में युवतियों व महिलाओं ने डांडिया नृत्य के साथ पालकी यात्रा निकाली।
इस दौरान नगर के अलग-अलग मुहल्लों में स्थापित प्रतिमाएं स्टेट चौक पर इकट्ठा होकर काली मंदिर, श्रीरामजानकी मंदिर, अमरपुरवा, गोपालनगर, रेलवे स्टेशन, फलमंडी, शायर माता मंदिर होते खेखडा नाले पर देर रात तक गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया।
नगर पालिका परिषद सिसवा में रविवार को निकली विसर्जन शोभायात्रा में नगर की युवतियों एवम महिलाओं ने डांडिया नृत्य के साथ गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ शोभायात्रा में शामिल हुई, शोभायात्रा में श्री राम ,सीता, लक्ष्मण, हनुमानजी की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।
प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था रही मुस्तैद
शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गये थे, शोभायात्रा के दौरान उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्र, प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार रॉय, चौकी प्रभारी राजेन्द्र कुमार सिंह, घुघली थानाध्यक्ष नीरज रॉय, ठूठीबारी प्रभारी निरीक्षक, पनियरा, घुघली, परसामलिक, चौक, भिटौली,सिंदुरिया थाने की फोर्स के साथ 1 बटालियन पीएसी और फायर सर्विस मौके पर मौजूद रही।