गोरखपुर। रज़ा इण्टरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट गोरखपुर द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को अन्तर्राष्ट्रीय ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सम्मान के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी जलालुद्दीन कादरी,महासचिव आकिब अंसारी,कोषाध्यक्ष मकसूद अली,सचिव वसी अहमद आदि पदाधिकारियों ने धराधाम प्रमुख डा. सौरभ पाण्डेय, समाजसेवी पं. संजय पाण्डेय तथा विजय श्रीवास्तव के उपस्थिति मे आवार्ड के रुप मे सर्वप्रथम माल्यार्पण कर प्रमाण पत्र,अंगवस्त्र भगवा सॉल, तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
सम्मानित होने के पश्चात कुलदीप पाण्डेय ने रज़ा इण्टरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों केेेे प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज सेवा स्वरुप कार्य स्वयं ही व्यक्ति के अन्तर्रात्मा से जागृत होता है, इसका कोई पाठशाला नहीं होता है.यह सम्मान पूर्वांचल के समस्त युवा समाज सेवियों को समर्पित है, समाज के सभी वर्ग के लोग निस्वार्थ भाव से अपने बहुमूल्य समय मे से कुछ अंश समाज सेवा के लिए भी निकाल कर रखें एवं समाज मे पनप रही कुरितियों के निवारण हेतु प्रयासरत रहें, युवा समाज व देश के कर्णधार है,जिनके कंधो पर देश का उज्जवल भविष्य निर्भर है,वर्तमान के अच्छे कर्माे का फल ही भविष्य मे आपके आने वाली पिढ़ियों को कुशल एवं काबिल बनाने मे सहायक होगा।