November 21, 2024
युवा जनकल्याण समिति ने लगाया स्वैच्छिक रक्तदान कैम्प

गोरखपुर। नर सेवा नारायण सेवा के उदेश्यपरक डेंगू से मरीजों के सुरक्षा एवं जीवन रक्षा हेतु सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के संस्थापक व संरक्षक ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय के आह्वाहन पर संगठन प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व व संयोजक निखिल गुप्ता के संचालन में जिला चिकित्सालय सदर गोरखपुर में स्वैच्छिक रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया।

युवा जनकल्याण समिति ने लगाया स्वैच्छिक रक्तदान कैम्प

कार्यक्रम मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी संजय पाण्डेय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किये. शहर के समाजसेवियों ने बढ़ चड़कर स्वेच्छा से रक्तदान में सहभागिता दिखाई तथा जरूरत मंदो के जीवन बचाने हेतु नेक कार्य किये तथा संगठन द्वारा रक्तदाताओं को जूस फल बिस्किट पानी बोतल देकर स्वास्थय का खयाल रखा गया।

युवा जनकल्याण समिति ने लगाया स्वैच्छिक रक्तदान कैम्प

इस दौरान संगठन के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने रक्तदान महादान को बताते हुए कहा कि रक्तदान महादान है जिससे 3 से 4 लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है. सभी स्वस्थ व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।
इसी क्रम मे रक्तदान करने वाले रक्तवीर योद्धाओं को संगठन द्वारा स्वामी विवेकानन्द रक्तवीर सेवा सम्मान पत्र तथा जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य रुप से संजय पांडेय जी, कुलदीप पांडेय, मिन्नत गोरखपुरी,निखिल गुप्ता,नवल किशोर नथानी, राजकुमार जायसवाल, नितिन श्रीवास्तव,हिना कौशल अंसारी,शिवम्भुज पटेल, मुन्ना सिंह, आकिब अंसारी, हाजी जलालुद्दीन कादरी, सत्येंद्र कुमार,विकाश कुमार भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!