Horrific road accident, truck hits parked bus, 6 killed, dozens injured
Accident गोरखपुर। गोरखपुर से पड़रौना जा रही बस को कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास बीती बृहस्पतिवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि इस घटना में 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जब कि 27 लोग घायल बताये जा रहे हैं, सूचना मिलते ही एसीपी सीटी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, इनमें से कुछ की स्थिति अति गंभीर है।
बताया जा रहा है कि गोरखपुर से एक अनुबंधित बस सवारियों को लेकर पड़रौना जा रही थी कि जगदीशपुर के मल्लपुर के पास बस का पहिया पंचर हो गया था, बस को सड़क के किनारे खड़ी कर चालक और कंडक्टर ने दूसरी बस मंगवाया, जिसके बाद एक खाली बस गोरखपुर से पहुंची जिसके बाद पंचर हुई बस की सवारियां उतर कर खाली बस में बैठ रही थी, इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक बस में पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं इनमें एक दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।