मुरादाबाद। प्रेम, जाति और उम्र की सीमाओं को नहीं देखता, ऐसा ही एक मामला यहां सामने आया जहां प्रेमी और प्रेमिका दोनो अलग-अलग जाति के होने के कारण शादी के लिए दोनों के परिवार तैयार नहीं थे और अचानक शुक्रवार को प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच कर शादी करने की जिद करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया, बाद में पंचायत के दौरान लड़की को जल्द शादी करने का आश्वासन मिला इसके बाद वह अपने घर लौट गई।
कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को एक लड़की अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और उसे शादी की जिद करने लगी, इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया, क्योंकि दोनों अलग-अलग जाति के थे इसलिए परिजन शादी को तैयार नहीं थे, इधर लड़की किसी भी कीमत पर प्रेमी से शादी करना चाहती थी और बार-बार शादी करने की जिद पर अड़ी रही, लड़की के इस हंगामे के बाद लोगों की भीड़ जुड़ गई, किसी ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को भी दे दी, पुलिस पहुंची लेकिन वहां दोनों पक्षों की एक पंचायत चल रही थी, इस वजह से पुलिस वापस लौट गई, बाद में पंचायत में लड़की से जल्द दोनों की शादी करवाने की बात कही गयी जिसके बाद लड़की अपने घर वापस लौट गई।