Maharajganj: Raids on ultrasound centres, created panic, two centers sealed
Maharajganj महराजगंज। स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी ने नगर में चल रहे दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग और प्रशानिक टीम ने नगर के अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की गयी जिसमे मऊपाकड़ स्थित मेट्रो पैथालॉजी और फरेंदा रोड़ स्थित सिटी पैथालॉजी सेंटर पर चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर दिया गया।
बताता जा रहा है कि इस दौरान अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर नामित डॉक्टर मौजूद नही थे औऱ अनियमितता भी मिली है, जिसके कारण कार्यवाही की गई है।
छापेमारी के दौरान एसीएमओ डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद और नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम थी।