Maharajganj सिसवा बाजार-महराजरगंज। कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम लोढ़िया में खेतों के बीच चकमार्ग को काट कर मिट्टी चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, इस मामले में जहाँ खनन अधिकारी ने स्थलीय जाँच किया वही जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है।
बताया जाता है कि कोठीभार थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोढ़ीया के भागीरथी सिवान में खेतों के बीच मौजूद चकमार्ग जिससे लोग खेतो में आते जाते हैं मिट्टी माफियाओं के नजर में आ गया और दो दिन पहले रविवार की देर शाम लगभग 6 बजे मशीनों से चकमार्ग को काट कर लगभग 120 ट्राली मिट्टी उठा के गये।
Maharajganj: As soon as it got dark, thieves dug up the soil of Chakmarg here, mining officer reached the spot, complained to DM.
इस बात की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम खान मौके पर पहुँचे और इसकी जानकारी खनन अधिकारी को दी, जानकारी मिलने के बाद सोमवार की दोपहर खनन अधिकारी मौके पर पहुँचे और स्थलीय निरीक्षण किया।
वही इस मामले में आज जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम खान और फारूक खान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग किया है।
ईंट भट्ठा पर लगा आरोप
चकमार्ग से काट कर गायब मिट्टी का आरोप एक ईंट भट्ठा पर लगाया जा रहा है, शिकयती पत्र मे आरोप है कि एक भट्ठा से आई जेसीबी मशीन से चकमार्ग को काट कर लगभग 120 ट्राली मिट्टी उठा ले जाया गया है।