सिसवा बाजार-महराजगंज। 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज नगर पालिका परिषद कार्यालय से स्कूली बच्चों ने स्वच्छता रैली निकाली, रैली को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने हरी झण्डी दिखा कर शुभारम्भ किया, रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंची और समापन हुआ।
12 जनवरी स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज नगर पालिका परिषद कार्यालय से स्कूली बच्चों ने जिसमें प्रेमलाल सिंघानिया कन्या इण्टर कालेज, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल व स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्रओं ने स्वच्छता की जागरूकता रैली निकाली, रैली को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
नगर पालिका परिषद कार्यालय ने निकली रैली नगर के गोपाल नगर, अमरपुरवा, ईस्टेट चौक, सब्जी मण्डी, फल मण्डी होते हुए वापस नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंची और समापन हुआ।
रैली के दौरान स्कूली छात्र/छात्रओं ने स्वच्छता के बैनर ले कर चल रहे थे व स्वच्छता के नारे भी लगा रहे थे। इस दौरान स्कूलों के अध्यापक/अध्यापिकाएं व नगर पालिका कर्मचारी भी मौजूद रहे।