
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर में आज सुबह एक व्यापारी कुछ देर के लिए करोड़ पति बन गया, बैंक खाता में करोड़ो रूपया देखने के बाद उसने सीधे बैंक अधिकारियों से सम्पर्क किया तक जा कर उसका बैंक खाता ठीक हुआ।

सिसवा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी व मां अम्बे इंटरप्राइजेज के मालिक ने बताया कि आज सुबह जब हमने अपने एचडीएफसी बैंक में खुले खाता को चेक किया तो उसमें 5 करोड़ 40 लाख रूपया अतिरिक्त दिखाई दे रहा था, इसकी जानकारी बैंक अधिकारियों को दी तो उन्होंने कहा गलती हो जाती है, और उसे ठीक कर दिया जाएगा।
वैसे यह कोई पहली घटना नही है इस तरह की घटनाएं समय-समय पर सामने आयी है जो बाद में बैंकों ने ठीक किया है।