पलनाडु। आंध्र प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के पलनाडु जिले के रेंटाचिंटाला गांव में सोमवार को एक ट्रक के खड़ी मिनी वैन की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के समय मिनीवैन में 39 यात्री सवार थे। गुरजाला के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) जयराम ने कहा कि मिनीवैन श्रीशैलम से आ रही थी। घायलों को गुरजाला सरकारी अस्पताल और नरसरावपेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।
DSP ने कहा, पलनाडु जिले में एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई। एक ट्रक खड़ी मिनीवैन से ट्रक टकरा गया और पलट गया जिससे छह लोगों की मौत हो गई। अन्य 10 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर, पुलिस मौके पर गई और बचाव कार्य किया।