Gorakhpur । सेण्ट ऐण्ड्रयूज़ कॉलेज, गोरखपुर 2023-24 में 125वाँ वर्षगाठ मना रहा है। जिसमें वर्ष भर विभिन्न अन्तर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसके क्रम में 11 मार्च, 2024 को अन्तर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता से इसका शुभारंभ हो चुका है। इसी क्रम में अन्तर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को दूसरा मैच गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं दिग्विजयनाथ पी0जी0 कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें गोरखपुर विश्वविद्यालय ने दिग्विजयनाथ पी0जी0 कॉलेज को 13 रनों से पराजित कर टूर्नामेन्ट का दूसरा मैच जीता।
मीडिया प्रभारी प्रो0 सुशील कुमार राय ने बताया गया कि गोरखपुर विश्वविद्यालय की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 07 विकेट खोकर 150 रनों का स्कोर बनाया। गोरखपुर विश्वविद्यालय की तरफ से राज ने सर्वाधिक 26 रन, विकास ने 36 एवं सात्विक ने 24 रनों का योगदान दिया।
दिग्विजयनाथ पी0जी0 कॉलेज की तरफ से बॉलिंग करते हुए रिभष ने 3 विकेट, रितिक पासवान एंव शिवम ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिग्विजयनाथ पी0जी0 कॉलेज की टीम 20 ओवर में मात्र 137 रन बनाकर आल-आउट हो गयी। गोरखपुर विश्वविद्यालय की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राज एवं अंश ने 3-3 विकेट चटकाये। अमित तथा सिद्धार्थ ने भी 1-1 विकेट लिये। आज के मैच में मैन आफ दी मैच का पुरस्कार राज को प्रदान किया गया। जिन्होंने 26 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया। इन्हें मैन आफ दी मैच का पुरस्कार प्रो0 जेवियर मारिया राज द्वारा प्रदान किया गया।
मंगलवार की प्रतियोगिता शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो0 जेवियर मारिया राज एवं डॉ0 जिलाजीत चौधरी की देख-रेख में सकुशल सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता का तीसरा लीग मैच दिग्विजयनाथ पी0जी0 कॉलेज एवं महात्मा गांधी पी0जी कालेज के बीच 13 मार्च, 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेला जायेगा।