Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज के मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना व एन सी सी के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
मतदाता साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी डॉ जे के पांडेय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कॉलेज प्रांगण से निकल कर अंबेडकर चौराहा, गोलघर होते हुए क्षेत्रीय क्रीड़ांगन पहुंची। जहां पर प्रशासन द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला निर्माण कार्यक्रम में प्रतिभागिता की।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर मंडल प्रोफेसर अश्विनी कुमार मिश्रा तथा स्वीप कार्यक्रम की जनपदीय नोडल अधिकारी, उच्च शिक्षा, डॉ तरन्नुम बानो ने रैली का स्वागत किया तथा मानव श्रृंखला निर्माण में सहयोग हेतु छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
उन्होंने मतदाता जागरूकता के इस पावन कार्य में अपना योगदान देने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूकता फैलाने के लिए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया।
इस अवसर पर आदित्य, आशीष, आकाश, भास्कर, निकहत, श्रेया सहित ढेरो संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/ स्वयंसेविकाओं व एन सी सी के कैडेट्स की उपस्थिति रही।