CM Yogi performed stone worship of the sanctum sanctorum of Ram temple
अयोध्या । सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को रामलला के गर्भगृह का शिलापूजन किया। उन्होंने कहा कि यह राम जन्मभूमि मंदिर राष्ट्र मंदिर और लोगों की आस्था का प्रतीक होगा। मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राम मंदिर न्यास के सदस्यों की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के बीच गर्भगृह की आधारशिला रखी।
इस मौके के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि भक्तों का 500 वर्ष का तर्पण समाप्त होने जा रहा है और अब यहां मंदिर होगा। इससे पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा राम मंदिर निर्माण का पहला चरण पूरा हो चुका है और दूसरा चरण गर्भगृह की आधारशिला रखे जाने के बाद शुरू होगा। उन्होंने कहा राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद शुरू किया गया और निर्माण का पहला चरण पूर्ण हो गया है और दूसरा चरण गर्भगृह की आधारशिला रखे जाने के साथ शुरू होगा। उन्होंने कहा कि आज राम भक्तों के लिए बहुत ही हर्ष का दिन है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इस मंदिर के निर्माण का साक्षी बन रहा हूं। मुझे राम मंदिर आंदोलन का सिपाही बनने का भी मौका मिला और अब राम मंदिर का निर्माण देखकर मैं बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं।
अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र के साथ हनुमानजी और श्री रामलला का दर्शन पूजन किया। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज समेत तमाम संतों और आचार्यों से आशीर्वाद लिया। जिसके बाद शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय, कोषाध्यक्ष गोविन्द देव गिरी, सदस्य परमानन्द जी महाराज, जिनेन्द्र दास, विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र आदि के अलावा संघ और विहिप के वरिष्ठ दिनेश जी, राजेन्द्र सिंह पंकज,गोपाल जी आदि शामिल रहे।
श्रीरामलला के मंदिर निर्माण में लगे विश्वकर्मा स्वरूप अभियंताओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अयोध्या एवं बाहर के लगभग 250 से ज्यादा संत शामिल रहे। जिसमें देवेन्द्र प्रसादाचार्य दशरथ महल, रामशरण दास रंगमहल, शशिकांत दास पत्थर मंदिर, भरत दास रानोपाली, विद्या भास्कर कौशलेस सदन, जयराम दास श्रीराम आश्रम, बलराम दास और गौरी शंकर दास हनुमानगढ़ी, संतोष दास सनकादिक आश्रम, गिरीश दास जी डारिया मंदिर, सिया किशोरी शरण सद्गुरू सदन, छवि रामदास जी बड़े हनुमान मंदिर, शत्रुघ्न शरण विद्या कुंड, चिन्मय दास जी कटरा कुटी, आनंताचार्य जी सुग्रीव किला, डॉ रामविलास दास वेदांती आदि प्रमुख हैं।
श्रीराम मंदिर गर्भगृह शिलापूजन कार्यक्रम में अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्द्र यादव, अमित सिंह चौहान, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के अलावा प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, मण्डलायुक्त नवदीव रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त विशाल सिंह, सीडीओ अनीता यादव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।