सिसवा बाजार -महराजगंज। कावंड यात्रा व मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए आज मंगलवार को कोठीभार थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के धर्मगुरुओं व संभ्रांत लोगों ने भाग लिया।
आज मंगलवार को कोठीभार थाना परिसर में एसडीएम मुकेश सिंह व सीओ अनुज सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आए लोगों से त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गई।
एसडीएम मुकेश सिंह ने कहा कि त्योहार में किसी भी प्रकार से खलन डालने वालों को बक्सा नही जाएगा।
सीओ अनुज सिंह ने कहा अराजकता फैलाने वालो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
इस दौरान, कोठीभार थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह, निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, सिसवा चौकी प्रभारी बृजभान यादव, एसआई संदीप कुमार वर्मा, उमाकांत सरोज, रोहित यादव, अशोक गिरी, हेडकांस्टेबल हरीश प्रभात राय, कास्टेबल सुनील गुप्ता, मुकेश यादव, चन्दन गोड, अंकित शुक्ला, कुलदीप, सभासद शिब्बू मल्ल, अभिमन्यु चौरसिया, जितेन्द्र वर्मा, हासिम अंसारी, शिब्बू बनारसी, ग्राम प्रधान शेषमणि सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।