Gorakhpur। सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति रजि. के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय अपने कार्यकर्ताओं के साथ गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत बसंतपुर, डोमिनगढ़ बंधा के समीप ग्राम सभा कोलिया आदि बाढ़ ग्रसित क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा सामर्थ्यनुसार बाढ़ से ग्रसित परिवार के बच्चों में खाद्य सामग्री के रुप मे बिस्किट चिप्स चाकलेट आदि का वितरण किया गया. संचालन जनहित युवा शक्ति के अध्यक्ष निखिल कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
इस दौरान युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय खाद्य सामग्री वितरित करते हुए कहा कि जनमानस की रक्षा के लिए हमारी संगठन युवा जनकल्याण समिति विगत कई वर्षों से बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में सामर्थ्यनुसार खाद्य सामग्री वितरण करने का नेक कार्य करती चली जा रही है. इस वर्ष भी जहां-जहां बाढ़ ग्रसित समस्या से लोग जूझ रहे वहां सेवा पहुंचने का कार्य प्रारम्भ किया गया है।
इस विकट परिस्थिति मे विभिन्न समाजिक संगठनों के लोग भी जुड़कर के सहयोग करे तो जरुरतमंदों की कुशलता पूर्वक सेवा कि जा सकेगी साथ ही शासन प्रशासन से भी युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने गुजारिश किया कि बाढ़ ग्रसित क्षेत्र में पहुंचकर जरूरतमंदों की जरुरतों को जाने व उसकी पूर्ति करें।
निखिल गुप्ता ने कहा कि ऐसे पुनीत कार्य में समाजसेवियों को बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए जिससे जो परिवार के बच्चे बाढ़ के पानी से परेशान है उनके चहेरे पर मुस्कान आ सके, थोड़ा-थोड़ा सबका सहयोग किसी के जीवन को खुशहाल बना सकता है, बच्चों मे सामग्री वितरण के दौरान विश्वजीत भारती तथा विजेंद्र मिश्र का भी सहयोग रहा।