Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना, एन0सी0सी0 एवं रोवर-रेन्जर्स द्वारा आज दिनांक 20 जुलाई 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘पेड़ लगाओं, पेड़ बचाओं जनअभियान’ तथा ’एक पेड़ माँ के नाम’ के अन्तर्गत कॉलेज में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बताते चले कि वन महोत्सव 2024 के अन्तर्गत सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज को सदर गोरखपुर के तृतीय नोडल केन्द्र के रूप में चुना गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रोफेसर अश्विनी कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर ने कहा कि हमे वृक्षों की महत्ता को समझना होगा तथा इस धरती को पौधों से सजाना होगा। सरकार के इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होने कहा कि इस मुहिम में हम सबको पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति स्वयं जागरूक रह कर समाज में भी इसके प्रति जागरूकता फैलानी होगी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारी जिला नोडल अधिकारी, उच्च शिक्षा, डाॅ0 तरन्नुम बानो ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस पावन मुहिम में हमारा थोड़ा सा योगदान महत्वपूर्ण होगा। कालेज के प्राचार्य व सदर नोडल अधिकारी तृतीय प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुअल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पेड़ लगाने के साथ पेड़ों को बचाना भी आवश्यक है। अतिथियों तथा शिक्षकों द्वारा कुल लगभग 200 सागौन तथा जामुन व अमरूद जैसे फलदार पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के सदर नोडल अधिकारी प्रोफेसर जे0के0 पाण्डेय ने भी स्वयंसेवकों तथा स्वयंसेविकाओं के साथ अमरूद व सागौन के पौधे लगाये। इस दौरान एन0सी0सी0 की ए0एन0ओ0 ले0 ले0 प्रोफेसर निधि लाल, प्रोफेसर अमित मसीह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह, प्रोफेसर ई0सी0 दास, डाॅ0 रोहित श्रीवास्तव, डाॅ0 नीतू श्रीवास्तव, इग्नू के समन्वयक प्रोफेसर राहुल श्रीवास्तव, मुख्य निंयता प्रोफेसर सी0पी0 गुप्ता सहित प्रोफेसर एस0डी0 शर्मा, प्रोफेसर शेखर वर्मा, प्रोफेसर बी0डी0पी0 सिंह, प्रोफेसर सुभाष पी0डी0, प्रोफेसर एस0के0 राय, प्रोफेसर सीमा शेखर, प्रोफेसर पी0एन0 सिंह, डाॅ0 रेखा रानी मिश्रा, डाॅ0 शुचिता इलियास, प्रोफेसर के0बी0 गुप्ता, प्रोफेसर जेवियर मारिया राज, डाॅ0 अर्चना श्रीवास्तव, प्रोफेसर तनवीर आलम, डाॅ0 रश्मि प्रभा शुक्ला, डाॅ0 सुषमा श्रीवास्तव, सुश्री श्वेता जानसन, डाॅ0 जे0पी0 यादव, डाॅ0 के0डी0 पाण्डेय, डाॅ0 पूजा आनन्द, डाॅ0 सुनीता पाॅटर सहित कालेज के समस्त विभागों के शिक्षक, स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाएं, एन0सी0सी0 के कैडेट्स ने भी पौधरोपण का कार्य किया।