गोरखपुर। मोहर्रम को कुशल सम्पन्न कराने के लिए पदमश्री डॉ राम चेत चौधरी व युवा कवि एवं शायर मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानसीन सैय्यद अदनान फर्रुख शाह ( मियां साहब) व उनके पुत्र सैय्यद अयान अली शाह (छोटे मियां साहब ) को पार्षद धर्मशाला बाजार छठी लाल गुप्ता एवं अख्तर अली के साथ माला पहनाकर दुशाला भेंट करके पुष्पगुच्छ देकर एवं स्मृति चित्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर पदम श्री डॉ रामचेत चौधरी ने कहा कि मियां साहब ने सदैव गोरखपुर में शांति दूत के रूप में काम किया है ।
युवा कवि एवं शायर कार्यक्रम संयोजक मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि इमामबाड़ा इस्टेट और मियां साहब का इतिहास 350 वर्षों से भी अधिक पुराना है ।
वहीं पार्षद धर्मशाला बाजार छठी लाल गुप्ता ने कहा कि आज कितना पवित्र दिन है की गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मियां साहब और उनके पुत्र को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ।
साथ ही साथ इमामबाड़ा इस्टेट के मीडिया प्रभारी व मेला संयोजक मंजूर आलम को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के सहसंयोजन गौतम गोरखपुरी ने सभी के प्रति अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद व्यापित किया ।
इस अवसर पर अख्तर अली, ई.अहमद राजा, सैय्यद इरशाद अहमद,हाजी सोहराब खान, शकील शाही ,सैय्यद वसीम इकबाल, मोनू खान,विक्की सिंह,अरविंद हरी गुप्ता,रेहान,आतीफ अहमद,फजल खान आदि मौजूद रहे।