Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में शिक्षक-संघ की नयी कार्यकारिणी का गठन आज शनिवार को चुनाव अधिकारी प्रोफेसर एस0डी0 शर्मा की देख-रेख में सम्पन्न हुआ।
नयी कार्यकारिणी में अध्यक्ष प्रोफेसर सुशील कुमार राय, महामंत्री प्रोफेसर अनुग्रह तिवारी, उपाध्यक्ष प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह एवं संयुक्त मंत्री प्रोफेसर सीमा शेखर एवं कार्यकारिणी सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया।
प्रोफेसर शेखर वर्मा, प्रोफेसर सुभाष पी0डी0, प्रोफेसर मो0 राशिद तनवीर, प्रोफेसर बी0डी0पी0 सिंह, प्रोफेसर अनन्त कीर्ति तिवारी, प्रोफेसर जेवियर मारिया राज, प्रोफेसर सी0पी0 गुप्ता, प्रोफेसर रविन्द्र कुमार, प्रोफेसर राहुल श्रीवास्तव, प्रोफेसर निधि लाल, प्रोफेसर अमित मसीह सहित कॉलेज के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने नयी कार्यकारिणी को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।