नई दिल्ली। गुजरात के सूरत में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बच्चे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
दरअसल, पिता ने अपने बच्चे को मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया था। जिससे वह नाराज हो गया और उसने खौफनाक कदम उठा लिया। शिलालेख सोसायटी में रहने वाले बच्चे के पिता प्रकाश भाई वाटर सप्लाई का काम करते हैं। उनका 15 वर्षीय पुत्र प्रिंस बारडोली के स्कूल में पढ़ाई करता था। कुछ समय पहले ही उसने दसवीं की परीक्षा दी थी। हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाला प्रिंस वेकेशन में माता-पिता के पास घर पहुंचा था। घर पर प्रिंस ज्यादातर मोबाइल पर गेम खेलता रहता था। इसको लेकर उसके पिता प्रकाश भाई ने कई बार उसे गेम खेलने से रोका, लेकिन प्रिंस मानने को तैयार नहीं था। आखिर में प्रकाश भाई ने प्रिंस से मोबाइल छीन लिया और उसे फटकार लगाई। इस बात से प्रिंस नाराज हो गया और उसने घर में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
घटना का पता लगने पर प्रिंस के माता-पिता उसे तुरंत सूरत के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रिंस के माता-पिता ने बेटे के दोनों नेत्र दान किए हैं, जिससे किसी जरूरतमंद को दुनिया देखने की दृष्टि मिल सके।