Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेंट एंड्रयूज कॉलेज में कॉलेज स्थापना के 125 वर्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस उपलक्ष में कॉलेज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम वर्ष भर आयोजित हो रहे हैं। उक्त क्रम में आज बुधवार को अंतर महाविद्यालयीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर उपेंद्रनाथ त्रिपाठी ने कहा कि किसी महाविद्यालय के लिए 125 वर्ष पूरे करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में महाविद्यालय में अपार संभावनाएं हैं और उसे नए-नए कंप्यूटर के कोर्सेज शुरू करने के लिए प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा कॉलेज की स्थापना के 125 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगियों को बधाई दी। ऑनलाइन प्रतियोगिता में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज, जंगल धूषण, सहित अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय के नमन जॉन ,द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के साहिल प्रजापति व सेंट एंड्रयूज कॉलेज के अनुभव व्रत पांडेय को तथा तृतीय पुरस्कार दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज की वैष्णवी मिश्रा को प्रदान किया गया। पुरस्कार कॉलेज की स्थापना दिवस 30 सितंबर को प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन ऑनलाइन क्विज के समन्वयक लेफ्टिनेंट प्रोफेसर अमित मसीह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सह समन्वयक डॉ0 मीनाक्षी जान ने किया।
इस अवसर पर आयोजन मंडल के सदस्य प्रोफेसर जेके पांडेय, प्रोफेसर डोमिनिक राजकुमार, डॉ0 रोहित श्रीवास्तव, डॉ0 हरिकेश कुमार, डॉ0 स्मिथ बेंजामिन, शिवांगी श्रीवास्तव, प्रिया राय सहित कॉलेज के प्रोफेसर सुभाष पी0डी0, प्रोफेसर एस0डी0 शर्मा, प्रोफेसर एम0एच0 खान, प्रोफेसर जेवियर मारिया राज, डॉ0 जिलाजीत चौधरी तथा विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।