सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगरपालिका परिषद सिसवा बाजार हिन्दू कल्याण मंच द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव व रावण दहन की तैयारी शुरू हो गई है, बुधवार को मंच कार्यालय निकट संस्कृत पाठशाला पर मंच कार्यकारिणी की एक बैठक हुई जिनमे श्रीरामलीला महोत्सव की जिम्मेदारियों को सभी में बांटा गया।
मंच के अध्यक्ष प्रमोद मद्धेशिया ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला महोत्सव व रावण दहन का कार्यक्रम मंच द्वारा पूरे उल्लास से मनाया जायेगा। दिनांक 18 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक आयोजित यह रामलीला महोत्सव व रावण दहन कार्यक्रम पुराना बेत खाना श्री हनुमान गढ़ी मंदिर के पीछे, रेलवे स्टेशन रोड पर होगा। यह रामलीला पूर्व की भांति इस वर्ष भी बच्चों द्वारा होगा जिससे कि बच्चों में सनातन संस्कृति का संचार हो।
इस बैठक में नितेश कुमार श्रीवास्तव, विकास जायसवाल, अमित पूरी, रवि यादव, रविराज जायसवाल, श्याम दत्त पाण्डेय, शुभम केडिया, सोनू जायसवाल, कृष्ण मुरारी सिंह, आनंद श्रीवास्तव, निखिल श्रीवास्तव, विशाल सिंह, अंकित लाठ, योगेश जायसवाल, गंगेश्वर सिंह, सुनील रौनियार, जयहिंद गुप्ता व अन्य सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।