Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज अपने स्थापना का 125वाँ वर्षगांठ मना रहा है। इस उपलक्ष्य में अन्तर-महावि़द्यालयीय विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को अप0ः 02ः00 बजे से 03ः30 बजे तक अन्तर-महावि़द्यालयीय पोस्टर पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर सुशील कुमार राय कहा कि अन्तर-महावि़द्यालयीय पोस्टर पेन्टिंग प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न महाविद्यालयों के 34 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- साक्षी मल्ल (सेण्ट जोसफ कॉलेज फार वुमेन), द्वितीय पुरस्कार- महबीश (सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज) तथा तृतीय पुरस्कार- महीन फलक (सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज) को प्रदान किया गया।
इस प्रतियोगिता के समन्यक प्रोफेसर बी0डी0पी0 सिंह तथा सदस्य के रूप में प्रोफेसर नीरज श्रीवास्तव, प्रोफेसर नवीन श्रीवास्तव, प्रोफेसर अर्चना श्रीवास्तव, डॉ0 सुषमा श्रीवास्तव, डॉ0 के0डी0 पाण्डेय, रंजना श्रीवास्तव तथा प्रिया राय का सहयोग रहा।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।