Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेंट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गांधी जयंती पर, ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155 वीं व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई, श्रद्धांजलि देने के लिए स्वच्छता कार्यक्रम एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि गांधी जी ने “स्वच्छ भारत” का जो सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन देश भर में व्यापक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई का कार्य किया गया ।
यह कार्यक्रम प्राचार्य के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह, प्रोफेसर ई0सी0दास एवं डॉ रोहित श्रीवास्तव के देख-रेख में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर जितेंद्र कुमार पांडे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर ए.के. सिंह, प्रोफेसर ई.सी. दास एवं डॉ. रोहित श्रीवास्तव ने माल्यापर्ण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के तहत इस अवसर पर एन एस एस के स्वयंसेवकों एवं स्वयं सेविकाओं ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान भाष्कर पाण्डेय, द्वितीय स्थान अन्नु कुमारी, एवं तृतीय स्थान महविस को मिला।
प्रोफेसर जे. के. पांडे ने महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी ने राजनीतिक स्वतंत्रता से ज्यादा स्वच्छता पर बल दिया था। उन्होंने तीन प्रकार की स्वच्छता- वैचारिक स्वच्छता, शारीरिक स्वच्छता एवं सामुदायिक स्वच्छता के विषय में बताया। मनुष्य भले ही विचार एवं शरीर से स्वच्छ है, परंतु यदि उसका पर्यावरण स्वच्छ नहीं है तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर ई.सी.दास एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रोहित श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर रा0से0यो0 के भास्कर पाण्डेय, दिव्यांश दुबे, रश्मि पाण्डेय, अंकिता गुप्ता, आकाश मिश्रा सहित सभी स्वयंसेवको / स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।