सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय कस्बा स्थित महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज में बुधवार को रोटरी क्लब निचलौल इकाई द्वारा पांच व ढाई किलोमीटर की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता ( Running Competition ) आयोजित की गई। जिसमें सीनियर वर्ग के अमित कुमार व जूनियर वर्ग के संदीप यादव ने पहले स्थान के लिए बाजी मारी। विजयी प्रतिभागियों को क्लब के अध्यक्ष पूर्व ब्लॉक प्रमुख कैप्टन मानवेंद्र सिंह द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में क्षेत्रीय तथा गोरखपुर व कुशीनगर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया। बुधवार को सुबह 6 बजे से आयोजित इस दौड़ प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने पहुंच कर दौड़ में हिस्सा लिया। प्रतिभागियों में सीनियर वर्ग ने विद्यालय के ग्राउंड का पांच व जूनियर वर्ग ने दो चक्कर में अपनी दौड़ पूरी कर पुनः वापस प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे। जिसमें सीनियर वर्ग में अमित कुमार को पहला, राहुल निषाद को दूसरा, प्रदीप कुशवाहा को तीसरा, प्रेम लाल, अविनाश पासवान, राहुल यादव, अशर्फी, आकाश कुमार, ओम कुमार यादव व आकाश यादव को दसवें स्थान तक के लिए विजयी घोषित किया गया।
इसी तरह से दूसरे राउंड में जूनियर वर्ग के लिए आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के ग्राउंड में ढाई किलोमीटर की दौड़ प्रतिभागियों द्वारा लगाई गई। जिसमे संदीप यादव को पहला, आलोक को दूसरा, प्रिंस प्रजापति को तीसरा, करन, दुर्गा, अभय, मुरारी, आक़िफ़ व दिवाकर को विजयी घोषित किया गया। इन सभी घोषित क्लब के सदस्यों ने पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन ओए जोसेफ ने किया। इस अवसर पर क्लब के सचिव अरुण कुमार पांडेय, शंभूनाथ मद्धेशिया, कृष्णमुरारी सिंह, विवेक चौरसिया, राजेंद्र केसरी, प्रभात सर्राफ, प्रधानाचार्य मृगेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्या कुसुम सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य मदन पांडेय, अमरेंद्र सिंह, सहित एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।