सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा बाजार में दुर्गा पूजा महोत्सव को भव्य आकर्षक बनाने के लिए दुर्गा पूजा समितियां अपने-अपने दुर्गा पूजा पांडाल को अंतिम रूप देने में लगी हुई है।
सिसवा नगर में बनने वाले बड़े-बड़े दुर्गा पूजा पंडाल को पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के साथ ही सीमावर्ती राज्य बिहार से भी काफी लोग यहां मेला देखने के लिए आते हैं, 9 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा सिसवा दुर्गा पूजा महोत्सव 14 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न होगा।
नगर में तमाम बड़े पंडाल बन रहे हैं, श्री राम जानकी मंदिर दुर्गा पूजा सेवा समिति महावीर अखाडा द्वारा इस बार मंदिर परिसर में श्रद्धालु मां विंध्याचल का दर्शन कर सकेंगे।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोज केसरी और जितेंद्र वर्मा ने बताया कि परिसर में नौका विहार एवं तरह-तरह के झूलों के साथ ही तमाम दुकानें सजी हुई है।