भायंदर। दीपावली के पावन पर्व पर टीम कर्तव्य ने आदिवासी एवं मलीन बस्तियों में जाकर दीपावली का किट वितरित किया। टीम कर्तव्य ने 50 से अधिक परिवारों तक दिवाली का किट पहुंचाया, साथ ही बच्चों को खाने का सामान वितरित किया। इस किट को पाकर परिवारों के चेहरे खिल उठे।
इस विषय में टीम कर्तव्य के मुखिया आकाश सिंह से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरा यही प्रयास है कि किसी भी परिवार की दीपावली फीकी न हो। यह मेरा सौभाग्य है कि टीम कर्तव्य के लोगों के माध्यम से कुछ सहयोग कर पा रहा हुँ। इसी के चलते हमने 50 से अधिक परिवारों से मुलाकात करके बहुत ही अच्छा लगा। टीम कर्तव्य आगे भी ऐसे सेवा कार्य करती रहेगी। दीपावली पर्व पर यह वितरण का दूसरा वर्ष है।
इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग श्रीराम जी तिवारी सर, सुरजीत सिंह, पूनम सिंह, शिवम सिंह, पूनम गौड़, अभिषेक उपाध्याय, महेश सोनी, अरमान सिंह, अभिषेक पांडेय, रविशंकर दूबे, अर्पित मिश्रा, शिवेंद्र सिंह, सूरज चतुर्वेदी, आस्था सिंह, आरती तिवारी एवं रुद्रीका शर्मा का रहा।
टीम कर्तव्य युवाओं की टीम है, जो कई विषयों पर समाजहित में कार्य कर रही है।