सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड के ग्राम परसिया में PPL परसिया प्रीमियर लिग क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 5 (PPL Season 5) का अयोजन किया गया जिसमे बहुत दूर दूर की टीमों ने प्रतिभाग किया, फाइनल के दिन 2 मैच खेले गये जिसमे पहला मैच सेमी फाइनल और दूसरा मैच फाइनल मुक़ाबला खेला गया, फाइनल मैच में SCC सिसवा की टीम ने कब्जा कर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम दर्ज किया।
फाइनल के दिन पहला मैच सेमी फाइनल खेला गया जिसमें इमार स्टार (vs) खान ट्रेडर्स के बिच मुकाबला हुआ, खान ट्रेडर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और इमार स्टार को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया, बल्लेबाज़ी करते हुवे निर्धारित 6 ओवर मे 6 विकेट खो कर इमार स्टार ने 32 रन बनाया और खान ट्रेडर्स के सामने 33 रनो का लच्छ रखा, वही रनो का पिछा करते हुवे खान ट्रेडर्स ने निर्धारित 6 ओवर मे 7 विकेट खो कर 26 रन ही बना सकी और इस तरह इमार स्टार ने खान ट्रेडर्स को 6 रनो से हराकर फाइनल मे अपनी जगह बनाई।
वही दूसरी तरफ SCC सिसवा बाजार की टीम ने पहले से ही फाइनल मे अपनी जगह बना चुकी थी जिसका फाइनल मुक़ाबला इमार स्टार से खेला गया, SCC सिसवा बाज़ार ने पहले टॉस जितकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया, दिग्गजो से भरी सिसवा बाजार की टीम जब बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरी तो दर्सको मे उत्साह था की सिसवा यह मुक़ाबला आसानी से जीत जाएगी लेकिन इमार स्टार की गेंदबाज़ी के सामने निर्धारित 8 ओवरो मे महज 24 रनो पर ही सिमट गई और पूरे ग्राउंड मे सनसनी का फैल गया।
इसके के बाद जब सिसवा के दिग्गज गेंदबाज़ो का सामना इमार स्टार के बल्लेबाज़ से हुआ तो वह कुछ खास नही कर सके और निर्धारित 8 ओवरो मे 7 विकेट खोकर 22 रन ही बना सकी और PPL परसिया प्रीमियर लिग सीजन 5 का फाइनल मुक़ाबला 2 रनो से हार गया और SCC सिसवा ने लगातार दूसरी बार PPL का ख़िताब अपने नाम दर्ज किया।
फाइनल मुक़ाबले के मुख्य अतिथि डॉक्टर मुहम्मद मेराजुद्दीन शेख सरकार हॉस्पिटल गोरखपुर, जैनब इंटरप्रीजेज के प्रॉपराइटर अब्दुर्ररहमान हरपुर चौक, खान ट्रेडर्स के प्रॉपराइटर ओबैद खान, अमराजित चौहान कुइया, फौजदार गौरी, P.P.L. परसिया प्रीमियर लिग के अध्यक्ष अब्दुल हफीज, उपाध्यक्ष अब्दुल सलाम, सदस्य अब्दुल रासीद ,रहमत अली, अब्दुल अजीज, आरिफ अली, अमित तिवारी, विकाश चौहान, इरफ़ान हरपुर,अलोक सोनी, इमरान फैशन पॉइंट प्रशांत पांडेय, अकबर, इंद्रजित चौहान, अख्तर, लक्की, सुहेल, आजाद मौजूद रहे।