November 20, 2024
Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में कल्चरल क्लब द्वारा एकल गायन व अभिनय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयन्ती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कल्चरल क्लब द्वारा उनके जीवन दर्शन पर एकल अभिनय तथा देश-भक्ति एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में कल्चरल क्लब द्वारा एकल गायन व अभिनय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

निर्णायक के रूप में अलुम्नाई एसोसिएशन की सदस्या अंजली श्रीवास्तव, बी0एड0 विभाग की शिक्षिका संगीत प्रभाकर डॉ0 संगीता मिश्रा तथा रसायन विज्ञान विभाग के ले0प्रो0 अमित मसीह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने की। कार्यक्रम का आयोजन कल्चरल क्लब के इन्चार्ज प्रोफेसर जे0के0 पाण्डेय ने किया।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में कल्चरल क्लब द्वारा एकल गायन व अभिनय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गायन प्रतियोगिता
एकल गायन प्रतियोगिता में सृष्टि सिंह को प्रथम स्थान, अखिलेश यादव को द्वितीय स्थान तथा मुद्रा जायसवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
अभिनय प्रतियोगिता
एकल अभिनय प्रतियोगिता में रहमत सिद्धिकी को प्रथम स्थान, दिनेश कुमार को द्वितीय स्थान तथा अनामिका पल्लवी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्राचार्य के हाथों दिया गया।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में कल्चरल क्लब द्वारा एकल गायन व अभिनय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र एवं युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, गोरखपुर द्वारा आयोजित युवा उत्सव में कविता लेखन में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त नूर फातिमा को प्राचार्य के हाथों प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह, प्रोफेसर रेखा रानी मिश्रा, डॉ0 शुचिता इलियास, डॉ0 रश्मि प्रभा शुक्ला, डॉ0 के0डी0 पाण्डेय, डॉ0 जे0पी0 यादव, श्वेता जॉनसन, फरहत बानो, डॉ0 साक्षी मिश्रा, स्निग्धा चटर्जी, अभिषेक पाण्डेय, मो0 हुसैन सहित महाविद्यालय के अधिसंख्य शिक्षक व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!