December 21, 2024
Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में पुरातन विद्यार्थी परिषद का वार्षिक सम्मेलन 24 नवम्बर को

Gorakhpur News- Annual conference of Alumni Council at St. Andrews College on 24th November

Gorakhpur। पूर्वान्चल की सबसे पुरानी शैक्षणिक-संस्था सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी एलुमनाई एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन नवम्बर माह के अन्तिम रविवार 24 नवम्बर 2024 को मनाया जायेगा। कार्यक्रम से सम्बंधित सभी तैयारियां महिनों पहले से अति उत्साह एवं लगन के साथ शुरू कर दी गयी है।

एलुमनाई एसोसिएशन इस काॅलेज की अनेक गरिमामयी परम्पराओं में से एक है, यही परम्परायें काॅलेज के 125 वर्ष पुराने इतिहास का हिस्सा हैं। इस संस्था की स्थापना इस उद्देश्य से की गयी कि पूर्व विद्यार्थियों का सम्बंध अपने ‘अल्मा मेटर’ (पोषण करने वाली मातृ संस्था) से बना रहे, पुरातन विद्यार्थी आजीवन अपने वर्तमान गुरू भाइयों एवं बहनों के सम्पर्क में रहें तथा अपने अनुभवो से वर्तमान विद्यार्थियों एवं सस्था का मार्ग-दर्शन एवं सहयोग कर सकें।
एलुमनाई ऐसोसिएन द्वारा अन्य कार्यक्रमों के अतिरिक्त एक अन्तर्महाविद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भी किया गया। प्रतिवर्ष वार्षिक पारितोषिक वितरण एवं ‘विशिष्ट पुरातन विद्यार्थी अलंकरण समारोंह’ का आयोजन भी किया जाता है।
वर्तमान विद्यार्थियों से जुड़े रहने के लिये एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा विभिन्न पुरस्कार स्थापित किये गये हैं जो उस वर्ष के विशिष्ट एवं मेघावी विद्यार्थियों को प्रदान किये जाते हैं। इस वर्ष भी एलुमनाई पुरस्कार काॅलेज के वार्षिक समारोह के साथ ही काॅलेज-स्थापना दिवस के अवसर पर वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में प्रदान किये जायेंगे।

वार्षिक एलुमनाई-डे के दिन पूरे कॉलेज परिसर में हर्षोल्लास का माहौल रहता है। जिसमें पुरातन विद्यार्थी अपने बीते संस्मरणों को याद कर आयोजनों में भाग लेते हैं। विशेष रूप से वर्तमान एवं पुरातन विद्यार्थियों के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का भी आयोजन होता हैं, जिसके प्रायोजक पुरातन विद्यार्थी कौशल किशोर ’एग्रो पेपर मोल्ड’, जगदीशपुर, सुल्तानपुर के डायरेक्टर एवं दैनिक स्वतंत्र भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
उल्लेखनीय है कि अब तक गोरखपुर से उत्तर प्रदेश की रणजी टीम में खेले हुए खिलाड़ी मुख्यतः इस कॉलेज से सम्बंधित है। इस क्रिकेट मैच के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में चन्द्र विजय सिंह, ओलंपियन एवं क्रीड़ा अधिकारी पूर्वाेत्तर रेलवे की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इसी दिन शाम को सभी आजीवन सदस्य वार्षिक सम्मेलन में एकत्र होकर काॅलेज के प्राचीन ऐतिहासिक हाॅल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरणों के एक-दूसरे से साझा कर आयोजन को भव्यता प्रदान करते हैं।

इसी समारोह में मुख्यतः किसी अति-विशिष्ट पुरातन विद्यार्थी को भी सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष इंजीनियर एल0 के0 श्रीवास्तवा एवं डाॅ0 अशोक कुमार अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया जायेगा। अन्त में साधारण सभा द्वारा बिजनस मीटिंग में आगामी वर्षों के लिए कार्यकारिणी के सदस्यों तथा पदाधिकारियों का भी चयन/चुनाव किया जाता है। सभी आजीवन सदस्य अंशदायी रात्रिभोज में सम्मिलित होकर सह-भोज का आनन्द लेते हैं।
कॉलेज द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से एलुमनाई एसोसिएशन के सभी सदस्यो को आमंत्रित किया जाता है कि वे भी एलुमनाई एसोसिएशन के कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उपर्युक्त बातें सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष एम0पी0 कन्डोई तथा एलुमनाई एसोसिएसन के सचिव प्रोफेसर दीपक सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!