December 15, 2024
स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खेल-कूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन, बच्चो ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन लम्बी कूद, शार्ट पुट, डिस्कस थ्रो, वॉलीबॉल, कबड्डी, फ्रॉग रेस, बास्केटबाल आदि गेम हुए जिसमें बच्चो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।

स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खेल-कूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन, बच्चो ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

आज के खेल कूद प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग के वॉलीबॉल में सेक्रेड हाउस प्रथम एंव सेवियर हाउस द्वितीय स्थान पर तथा जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में स्कालर हाउस विजयी रहा । जूनियर बालक वर्ग के डिस्कस थ्रो मेँ निहाल प्रथम, शिवम द्वितीय एंव शोएब अख्तर तृतीय, लम्बी कूद में अमन कुशवाहा प्रथम, शोएब अख्तर द्वितीय एंव करण कुमार तृतीय, बालिका वर्ग के डिस्कस थ्रो मेँ हुमेरा प्रथम, श्रेया द्वितीय एंव पलक तृतीय, शार्ट पुट मेँ एकरा प्रथम, आफ्शीन द्वितीय एंव श्रेया तृतीय स्थान पर रही।

स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खेल-कूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन, बच्चो ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

इसी तरह प्री प्राइमरी के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया फ्राग रेस में ख़ुशी प्रथम, आकृति द्वितीय एंव अनुराग तृतीय, बास्केट बाल में देवांश प्रथम, दिव्यांश द्वितीय एंव अर्यांश तृतीय, जिग-जाग रेस में आध्विक प्रथम, अरहान द्वितीय एंव अन्विया तृतीय तथा शू-साक्स रेस में अविरल प्रथम, आयत द्वितीय एंव अन्विया तृतीय पर रही। प्रतियोगिता में उपस्थित दर्शकों का बच्चों ने अपने प्रदर्शन से मन मोह लिया ।

स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खेल-कूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन, बच्चो ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

कार्यक्रम में प्रबन्धक एन0वी0 पाल,प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह, संरक्षक शकुंतला पाल, कोच चन्दन पाठक, संजय सिंह, उमेश यादव, रजनीश चौबे, रंजीत, सुनील, ममता, वेदिका, संतोष, शिवकुमार, अफजल खान, भारती, भुवनेश्वरी तिवारी, मधुमिता, नीतू चौधरी, प्रीति, प्रिया सिंघानिया, अमित, विनोद सिंह आदि उपस्थित थे।
तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन कल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!