सिसवा बाज़ार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज कृति प्रकाशन प्रा0 लि0 द्वारा शैक्षिक सलाहकार शालिनी मिश्रा के नेतृत्व मे शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे “टीचर डेवलेपमेंट, चाइल्ड साईंकोलाजी एंड पेरेंटिंग ” विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।
बाल मनोविज्ञान विशेषज्ञ शालिनी मिश्रा ने प्रभावी शिक्षण तकनीकें, कक्षा प्रबंधन, व्यक्तिगत विकास और प्रेरणा, शिक्षण तकनीकों में सुधार,बाल मनोविज्ञान विकास,गुड टच बैड टच,साइवर अपराध और सुरक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा पॉलिसी 2020, व्यवहार संबंधी विकारो आदि विषय पर प्रकाश डाला।
प्रबन्धक एन0 बी0 पाल ने शालिनी मिश्रा को धन्यवाद देते हुए कहा की शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षको को राष्ट्रीय शिक्षा पॉलिसी 2020, शिक्षण की नए तरीके, व्यक्तिगत विकास और प्रेरणा विधियाँ, कौशल और उपकरण आदि की जानकारी प्रदान करना है, इससे उनका आत्मविश्वास एंव मनोबल बढ़ता है।
कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह, संजय सिंह, रजनीश चौबे, मनीष, संतोष, शिवकुमार, भारती, रंजीत,सुनील,ममता,वेदिका सिंह, भुवनेश्वरी तिवारी, मधुमिता, नीतू चौधरी, प्रीति, चन्दन पाठक, प्रिया सिंघानिया, आदि शिक्षक उपस्थित थे l