Proceedings of the Electricity Department, cut the line of 14 big defaulters, set up camp
कसया-कुशीनगर। कसया बिधुत केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा आज सोमवार को अहिरौली राजा में एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत 14 बड़े बकायेदारो की लाइन काटी गई और 12 उपभोक्ताओं का समाधान योजना के तहत 66267 रूपए जमा किया गया और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बिषय में जानकारी दिया गया।
आज सोमवार की सुबह बाजार में उप खंड अधिकारी अनिल कुमार पाल के नेतृत्व में एक टीम गांव में पहुंच कर सरकार द्वारा चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना के लिए कैम्प लगाकर लोगों को इस योजना के तहत बकाया राशि जमा करने के लिए अपील किया और इस दौरान क्षेत्र के 14 बड़े बकायेदारो का केबिल काटते हुए लाइन काट लिया गया, इसको लेकर गांव में उपभोक्ताओं में अफरातफरी मच गया, तब जाकर कैम्प में 12 उपभोक्ताओं ने ओटीएस कराकर 66267 रूपए जमा किया।
इस दौरान अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेने के लिए जागरूक किया।
इस दौरान अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार यादव, राजकुमार कुशवाहा, मनीष कुमार यादव, सतोष यादव, गौतम कुमार, रवि कुमार, बबलू आदि मौजूद रहे।