सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा खुर्द मे आज बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय मे ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की गई। बच्चों ने किताब, कलम, पेन्सिल आदि की पूजा कर ज्ञान की देवी का आशीर्वाद लिया।
इस पावन अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एन0 बी0 पाल ने बच्चों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा की आज का त्योहार ज्ञान, संगीत, कला एंव नवजीवन का प्रतीक है जो ऋतु परिवर्तन के साथ बसंत के आगमन का संकेत देता है।
प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने कहा की बसंत पंचमी माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा जाता है क्योंकि इस समय प्रकृति अपने पूरे शबाब पर होती है। पेड़-पौधे नए पत्तों से लद जाते है, खेतों में सरसों के पीले फूल खिल उठते हैं,चारों ओर मधुर गंध फैल जाती है। यह मौसम न केवल प्रकृति को सजाता है, बल्कि मनुष्य के ह्रदय में भी नई उमंग एंव उत्साह भर देता है।
कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक शकुंतला पाल, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, चन्दन पाठक,उमेश यादव, रंजीत, सुनील,ममता,वेदिका सिंह, शिवकुमार, अफजल खान, भारती, भुवनेश्वरी तिवारी, मधुमिता, नीतू चौधरी, प्रीति, प्रिया सिंघानिया, अमित, शम्भू आदि उपस्थित थे।