सोनौली-महराजगंज। रविवार कि देर रात पुलिस व सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त ने चेकिंग के दौरान सोनौली कोतवाली क्षेत्र के फरेंदी तिवारी बाजार के पास से एक नेपाली युवक को 19 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस और एसएसबी की टीम रविवार रात सीमा क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को देखा और रोका गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 19 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ के बाद युवक ने अपनी पहचान जोगिंदर पुत्र शिवशंकर धारीकर निवासी सिद्धार्थनगर नवलपरासी जिला रूपन्देही (नेपाल) के रूप में हुई।
आरोपित से मौके पर ही पूछताछ की गई, लेकिन वह नशीले पदार्थ के स्रोत और उसकी तस्करी से जुड़े सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अग्रिम की कार्रवाई शुरू कर दी।
सोनौली थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि 19 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक को न्यायलय भेजा गया है। नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।