February 15, 2025
Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज शुक्रवार को कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुअल द्वारा मार्च पास्ट की सलामी, ध्वजारोहरण तथा मशाल जलाकर किया गया।
पहले दिन हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरूष वर्ग में 200मी0, 400मी0, 800मी0, 5000मी0 दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला प्रेक्षण, डिस्कस थ्रो व जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता तथा महिला वर्ग में 200मी0, 400मी0, 500मी0 दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला प्रेक्षण, डिस्कस थ्रो व जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

प्रतियोगिता में स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी
पुरूष वर्ग में 200मी0 दौड़ में शुभम तिवारी- प्रथम, गौरव निषाद- द्वितीय तथा नितिन शर्मा तृतीय स्थान पर रहें। 400मी0 दौड़ में गौरव निषाद- प्रथम, आदित्य सिंह- द्वितीय तथा श्रेयांश पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहें। 800मी0 दौड़ में श्रेयांश पाण्डेय- प्रथम, आकाश मौर्या- द्वितीय तथा विशाल यादव तृतीय स्थान पर रहें। 5000मी0 दौड़ में गौरव निषाद- प्रथम, विशाल यादव- द्वितीय तथा तूफैल फिरोज़ खान तृतीय स्थान पर रहें। ऊँची कूद में दिव्यांश- प्रथम, शुभम तिवारी- द्वितीय एवं हिमेश यादव- तृतीय स्थान में रहें। लम्बी कूद में शुभम तिवारी- प्रथम, अभिषेक पासवान- द्वितीय एवं दिव्यांश- तृतीय स्थान में रहें। गोला प्रेक्षण में आबाज़ खान- प्रथम, प्रिंस यादव- द्वितीय और सोमनाथ जायसवाल- तृतीय स्थान पर रहेें। डिस्कस थ्रो में अरबाज़ खान- प्रथम, आदित्य कुमार- द्वितीय एवं साहिल कुमार तृतीय स्थान पर रहे। जेवलिन थ्रो में शुभम तिवारी- प्रथम, आदित्य कुमार- द्वितीय एवं हिमेश यादव-तृतीय स्थान पर रहें।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

महिला वर्ग में 200मी0 दौड़ में साक्षी चौहान- प्रथम, ममता सिंह- द्वितीय तथा सोनी मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं। 400मी0 दौड़ में मुस्कान- प्रथम, रीमा चैहान- द्वितीय तथा रोली पाठक तृतीय स्थान पर रहीं। 500मी0 दौड़ में रीमा चौहान- प्रथम, ममता सिंह- द्वितीय तथा खुशबू यादव तृतीय स्थान पर रहीं। लम्बी कूद में साक्षी चौहान- प्रथम, वंदना यादव- द्वितीय तथा खुशबू यादव तृतीय स्थान पर रहीं। ऊँची कूद में रोली पाठक- प्रथम, खुशबू यादव- द्वितीय तथा साक्षी चैहान तृतीय स्थान पर रहीं। गोला प्रेक्षण में खुशी- प्रथम, सोनी वर्मा- द्वितीय तथा वंदना यादव- तृतीय स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो में सोनी वर्मा- प्रथम, वंदना यादव- द्वितीय एवं देविका शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। जेवलिन थ्रो में खुशी- प्रथम, सोनी वर्मा- द्वितीय एवं वंदना यादव- तृतीय स्थान पर रहीं।
दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन समारोह कल दिनांक 15 फरवरी, 2025 को अपरान्ह 12ः00 बजे सम्पन्न होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एस0पी0 उत्तरी, गोरखपुर की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर जेवियर मारिया राज़ एवं डाॅ0 जिलाजीत चौधरी की देख-रेख में आज की सभी प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सुशील कुमार राय, प्रोफेसर निधि लाल, प्रोफेसर अनुग्रह तिवारी एवं प्रोफेसर ई0सी0 दास ने किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर आर0एन0 सैमुएल, प्रोफेसर एस0डी0 शर्मा, नियंता मण्डल के सभी सदस्य सहित प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर पी0डी0 सुभाष, प्रोफेसर मो0 राशिद तनवीर, प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार, प्रोफेसर शीबा हिमानी शर्मा, प्रोफेसर राहुल श्रीवास्तव, प्रोफेसर दीपक सिंह, डाॅ0 विकास सरकार, डाॅ0 जे0पी0 यादव, बृजेश श्रीवास्तव, राजेश जैक्सन एवं कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं की इस अवसर पर उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!