February 22, 2025
मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में आरपीआईसी का पहला स्थान

सिसवा बाजार-महराजगंज। आईटीएम गीडा गोरखपुर में क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीय केंद्र गोरखपुर द्वारा मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। स्थानीय नगर स्थित आरपीआईसी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रोजेक्ट स्मार्ट सैंडल प्रस्तुत किया गया जिसमें पहला स्थान प्राप्त हुआ।

मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में आरपीआईसी का पहला स्थान

इस प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक जनपद मे पहले जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जनपद स्तरीय प्यूमा चयन किए गए विद्यार्थियों को अपना प्रोजेक्ट ले कर गोरखपुर आईटीएम मे उपस्थित होकर अपने मॉडल को प्रस्तुत करना था। इस प्रतियोगिता मे इंजीनियरिंग कॉलेज के विशेष शिक्षकों द्वारा चयन प्रक्रिया का संचालन हुआ। प्रतियोगिता मे सैकड़ों की संख्या में विभिन्न विद्यालयों से प्रोजेक्ट प्रस्तुत हुए थे। इस प्रतियोगिता में आरपीआईसी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट स्मार्ट सैंडल पहला स्थान प्राप्त किया।

मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में आरपीआईसी का पहला स्थान

प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को रूपये दस हजार का नकद पुरस्कार भी दिया गया। इस प्रतियोगिता के विजेता को अब लखनऊ में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु जाना होगा। यह प्रोजेक्ट कोमल जयसवाल तथा अमृत तिवारी द्वारा बनाया गया था। यह प्रोजेक्ट इस सत्र मे केंद्र सरकार द्वारा सम्मान हेतु चुना भी गया है ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ पंकज तिवारी, इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला तथा इस प्रोजेक्ट हेतु मार्गदर्शन देने वाले शिक्षक तौसीफ़ तथा अन्य स्वयं अध्यापकों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर किया।

पंकज तिवारी द्वारा बताया गया कि इस प्रोजेक्ट को आने वाले समय में अन्य बड़े मंच पर भी प्रस्तुत किया जायेगा। इस प्रोजेक्ट को उसकी विशेषताओं के साथ ट्रेड मार्क भी करवाया गया है, 16 अप्रैल को उड़ान नाम से साइंस एग्जिबिशन का आयोजन विद्यालय द्वारा किया जाने वाला है जिसमें विद्यालय द्वारा बनाए गए कई विशेष प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!