
गोरखपुर। युवा जनकल्याण समिति मातृशक्ति प्रकोष्ठ कि कार्ययोजना बैठक संगठन कैम्प कार्यालय श्री रामजानकी नगर के एक सभागार मे सम्पन्न हुआ।
इस दौरान संगठन प्रमुख व अध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने नारी उत्थान के विषय पर चर्चा करते हुए मातृशक्तियों को समाज मे कुरितियों का शमन करने हेतु सक्रिय रुप से कार्य करने के लिए प्रेरित किया! नारी सम्मान व सामाजिक प्रतिष्ठा के प्रति समर्पण भावना हेतु फरवरी मार्च मे किये जाने वाले तीन मुख्य बिंदुओं नारीसशक्तिकरण के अन्तर्गत महिलाओं के उत्थान व सामाजिक प्रतिष्ठा हेतु प्रथम नारी उत्थान हेतु गोष्ठी व बैठक कर सशक्त महिलाओं को एकजूट करना,दूसरा उचित स्थानों पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कम से कम पाँच प्रकार के पौधों का रोपड़ करना,तीसरा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार जिसका मुख्य कारण नशा है उसके उन्मूलन हेतु विचार गोष्ठी तथा पोस्टर बैनर के साथ जन जागरुकता रैली का आयोजन कर मातृशक्ति को एकजूट कर समाज मे महत्वपूर्ण स्थान दिलाने हेतु प्रयास करना।
साथ ही अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने यह भी कहा कि मातृशक्ति इनयस तीन मुख्य बिंदूओं को अपने अपने स्तर पर महिलाओं के साथ बैठक बुलाकर तीन तिथियों पर अलग अलग दिन व स्थान पर करें जिससे मातृशक्ति प्रकोष्ठ की सक्रियता बनी रहे। मातृशक्ति प्रकोष्ठ कि राष्ट्रीय अध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष तथा महानगर अध्यक्ष सभी अपने कुशल नेतृत्व मे सामूहिक रुप से या अपने अपने स्तर पर आयोजन कर समाज मे जनजागरुता संदेश प्रसारित करें।
इस दौरान मुख्य रुप से डा.अनिता सिंह, प्रतिमा पाण्डेय, सुधा पाण्डेय, हिना कौसर अंसारी, डा. सरिता सिंह, शिल्पा तिवारी, शिखा सिंह, शवाना खातुन, अंशिका पाण्डेय, अमृता पाण्डेय, पुष्पलता सिंह, गुलशन खातुन, परख जायसवाल, अर्चना दूबे, कामिनी वर्मा, विन्दू देवी, पल्लवी दूबे, ललीता जायसवाल आदि उपस्थित रहीं।