
Maharajganj। जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी अनुनय झा द्वारा बताया गया है कि आबकारी दुकानों के वर्ष 2025-26 के व्यवस्थापन हेतु प्रथम चरण की ई-लाटरी 06 मार्च 2025 दिन बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में होना प्रस्तावित है।
कार्यालय आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये विवरणानुसार उक्त ई-लाटरी 04ः00 बजे से अपरान्ह 05ः45 बजे तक सम्पन्न की जायेगी। ई-लाटरी स्थल के सम्पूर्ण परिसर में केवल आवेदक को ही प्रवेश दिया जायेगा। पहचान हेतु आवेदक का ई-लाटरी पोर्टल से निर्गत फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप मान्य होगा। प्रत्येक व्यक्ति की नियमानुसार तलाशी की जायेगी कोई भी व्यक्त्ति शस्त्र या अन्य असलहा लेकर ई-लाटरी परिसर में प्रवेश नही करें। महिला आवेदक की तलाशी महिला पुलिस कर्मियों द्वारा की जायेगी।