November 22, 2024
सेल्फी लेने के चक्कर में एक ही परिवार के तीन लोग डूबे

विदिशा। जिले के कुरवाई शहर में बेतवा नदी पर बने बरेठी डैम घूमने गए एक ही परिवार के चार लोग सेल्फी के चक्कर में डूबने लगे, इनमें से तीन की मौत हो गई, वहीं एक 12 साल की लड़की को बचा लिया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए तीनों मृतकों के स्वजन को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। कुरवाई के वार्ड पाँच में रहने वाले आफताब खान का आठ दिन पहले निकाह हुआ था। वह रविवार शाम अपनी पत्नी फिजा (22), बहन अल्फिया (18), ममेरे भाई अल्ताफ (15), आलिया (12) व दो अन्य बच्चों के साथ शहर से चार किमी दूर बरेठी डैम गए थे। यहां घूमने के बाद डैम के किनारे परिवार के सदस्य सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगडऩे से अल्ताफ, आल्फिया, फिजा और आलिया नदी में गिर गए। इस दौरान आजम ने चारों को निकालने का प्रयास किया लेकिन वे आलिया को ही बाहर निकाल पाए। उनकी मदद की गुहार पर वहां मौजूद कर्मचारी अहमद खान और रज्जन की मदद से तीनों को बाहर निकाला, तब तक उनकी सांसें चल रही थीँ। उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!