Kushinagar: Pattidar crushes woman with tractor, painful death
कोटवा-कुशीनगर। खेत के विवाद में आज धान का लेव लगाने से रोकने पहुंची महिला को पट्टीदार ने ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गयी, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाना अन्तर्गत ग्राम सभा मठिया आलम के अमवा टोला निवासी प्रेमलाल साहनी का पिछले काफी दिनों से अपने पट्टीदारों से खेत का जमीनी विवाद चला आ रहा था, कि मंगलवार को प्रेमलाल कहीं चले गये, इसकी जानकारी मिलते ही पट्टीदार विवादित खेत में धान की रोपाई के लिए रोटावेटर से लेव लगा रहे थ, जब इसकी जानकारी प्रेमलाल साहनी की पत्नी 40 वर्षीय पूनम देवी को हुइ तो पूनम देवी खेत में पहुंच कर लेव लगाने से रोकने की नियत से ट्रैक्टर के आगे खड़ी हो गयी, कि तभी ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ्तार से ट्रैक्टर को आगे बढ़ा कर कुचल दिया, जिससे पूनम देवी रोटावेटर के नीचे आकर घायल हो गई, घायलावस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।